seo kya hai hindi me !! SEO कैसे करें!!
SEO क्या हैं? कैसे की जाती है !;
हेलो दोस्तो मैं technical Yogesh आज के इस आर्टिकल में स्वागत करता हूं आप सभी का जिसमे मैं आपको बताने वाला हूं की seo क्या हैं और कैसे की जाती है ।
तो दोस्तो सबसे पहले में आपको ये बताता हूं की SEO का full form क्या होता है जैसा कि आप सब फोटो में देखकर ही पढ़ लिए होंगे की सी एक search engine optimization हैं।
दोस्तो सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन के बारे में सभी लोग जानना चाहते हैं ये youtube पर भी काम करता है और आपके blogger पर भी काम करता है ये अगर आपकी कोई website है तो वहा भी काम करता है ।
इस आर्टिकल में हम आपको टोटली seo के बारे में ही चर्चा करने वाले हैं।
•SEO kya है?
दोस्तो search engine optimization एक ऐसा तरीका है जिसके माध्यम से आप अपने किसी भी ब्लॉग पोस्ट पर गूगल के first page पर रैंक करा सकते हैं। यह धीरे धीरे काम करता है।
•सबसे पहले ये जानते है की गूगल आपकी वेबसाइट तक पहुंचता कैसे है?
Google एक search engine हैं जहा पर लोग कोई भी keyword डालकर अपनी क्वारी 🔎 करते हैं। जैसे किसी ने computer search किया अब गूगल सर्च करता है अपने अंदर index की गई सभी website के बारे में जोकि गूगल में इंडेक्स होती हैं। अब जितनी भी वेबसाइट में कंप्यूटर के बारे में बताया गया होगा गूगल उन सारी वेबसाइट को दिखाता है और जिसमे सबसे अच्छा बताया गया होता है उसको सबसे उपर दिखाता है ।
इसे ही कहते है सर्च इंजन optimization दोस्तो सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन 2 प्रकार का होता है ।
On page search engine optimization
Off page search engine optimization
यही दो प्रकार के सर्च engine optimization होते है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें