SEO क्या है? और कैसे करें!!

SEO क्या है? और कैसे करें!! Google My Business website ka seo karna seekhe.!!

Google my business website ka seo karna seekhe SEO क्या है और कैसे करें

SEO क्या है ये विचार आपके मन में आता होगा। आज बहुत ही आसान तरीके से में आपको बताने वाला हूं की seo क्या है और कैसे की जाती है। और SEO कितने प्रकार के होते हैं और on page seo कैसे करें off page seo कैसे करें साथ ही यह भी बताने की कोसिस करूंगा की आज के बाद आपके दिमाग मे seo से releted सारे douts clear हो जायेंगे।


अगर आप हमारे इस ब्लॉग को SEO in Hindi language लास्ट तक read करते है तो गारंटी देते है की आप अपनी website को google search engine optimization में आसानी से rank करा सकोगे।


SEO क्या है ये बताने से पहले मैं आपको कुछ immportent बाते बताने वाला हूं जैसे _
SERP: SERP का Full Form होता है Search Engine Result Page. जब आप कुछ भी Google पे Search करते हो तो आपके सामने Results आते है और जब आप निचे scroll कर के देखोगे तो वह आपको बहुत सारे page दिखेगे 1,2,3,4,5,… इस तरह से। ईसे हम search engine का Result Page कहते है जिसमे हमारे question का Result शो होता है।
Keyword: आप जो कुछ भी लिख कर google पे search करते हो, उसे keyword कहते है। ईसे आप इस तरह से समझ सकते हो की आप जो भी google पे search करने के लिए लिखते हो वो keyword होता है।
Crawling: अगर आप Blogging करते हो तो आपको crawling के बारे मे पता ही होगा (what is crawling in seo in hindi) , लेकिन अगर नहीं पता तो मे बता दू आपको ये जानकार बहुत हेरानी होगी की आप जो भी google पे देखते हो वो किसी न किसी इंसान ने लिख कर अपने Website पे डाला होता है और आप उन्ही के लिखे हुए Blog को Google पे अपना query search कर के पढ़ते हो। जब हम अपने वेबसाइट पे कोई भी content डालते है तो उसे Google का Crawler (Reader) पढता है जिसे Spider या Googlebot कहते है और ईसी को Crawling कहते है।अगर एक लाइन मे बात करू तो जब Google का Crawler वेबसाइट के content को पढता है तो उसे Crawling कहते है।
Indexing: जब Google Content को Crawling Process के द्वारा पढ़ लेता है तब वो उस Content को Index करता है। Index करने का मतलब है की Google उस Content को अपने database मे Save करता है ताकि जब भी कोई अपना Keyword search करे तो उसका Answer दे पाए और ईसी Process को Indexing कहते है।
Google Algorithm: Google Algorithm एक तरह का रूल है जो Google के द्वारा बनाया गया है, ईसे मे आपको एक उदाहरण के द्वारा समझाता हु, जैसे की अगर आप Road पे चलते हो तो आपके पास Traffic Rules होता है, जो अगर आप Follow करते हो तो आप सुरक्षित रहते हो और किसी भी दुर्घटना से अपने आप को बचाते हो। ठीक ऊसी तरह से Google के कुछ Rules और Guidelines है जिनमे 200 से ज्यादा Factors है जिन्हें अगर हम Follow करे तो हमारी वेबसाइट SERP (Search Engine Result Page) मे पहले Page पे दिखने का बहुत जादा Chance बढ़ जाता है। अगर एक लाइन बात करू तो Google के द्वारा दिए गए Guidelines को ही हम Google Algorithm कहते है

SEO क्या है?

Seo एक process हैं जिसके माध्यम से हम अपनी website को google search में सबसे टॉप यानी first page पर लाते हैं। इसको करने से हमारी website Google के top page पर रैंक में आती है।


ज्यादातर लोग जब भी Google पे कुछ Search करते है तो वो First page पे ही किसी Website को खोल कर अपना डाउट या Information ले लेता है और बहुत ही कम लोग होते है जो 2 या 3 page पे जाते है और 3 के बाद तो मुश्किल ही कोई जाता होगा।


तो सोचिये अगर आपके पास एक वेबसाइट है और या आप ब्लॉग्गिंग करते हो तो आपका सबसे पहला टारगेट क्या होगा।


साधारण सी बात है की आपके वेबसाइट पे लोग आये और आपके वेबसाइट को देखे आपके ब्लॉग को देखे। लेकिन अगर आपकी वेबसाइट 1 या 2 page तक मे नहीं आती है तो क्या आपके वेबसाइट पे ज्यादा लोग आ पायेगे। निश्चित नहीं आ पायेगे, तो अब आपको SEO की जरुरत पड़ेगी ताकि आप SEO कर के अपने वेबसाइट को First Page पे ला सकोगे।


Types of SEO (SEO कितने प्रकार का होता है)।

• on page seo

•off Page seo

•Technical seo


What is the full form of SEO

Search engine optimization


         अगर दोस्तो blogs आपको पढ़ने में थोड़ा सा भी अच्छा लगे तो comment करना ना भूलें।

                                                  🙏धन्यवाद 🙏



टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

seo kya hai hindi me !! SEO कैसे करें!!

Affiliate marketing क्या है? !! What is affiliate marketing!!